मप्र में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत / शिवराज ने कहा- परिस्थितियां देखकर फैसला लेंगे; लोगों की जिंदगी ज्यादा जरूरी, अर्थव्यवस्था बाद में खड़ी कर लेंगे



मध्‍य प्रदेश में कोरोनावायरस के केस बढ़ने के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्‍य में लॉकडाउन 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने लॉकडाउन खत्म करने के सवाल पर कहा- "परिस्थितियां देखकर फैसला करेंगे। जनता की जिंदगी ज्यादा जरूरी है। लॉकडाउन सह लेंगे, अर्थव्यवस्था दोबारा खड़ी कर लेंगे। मगर, लोगों की जिंदगी चली गई तो वापस नहीं लाई जा सकती है। इसलिए अगर स्थिति नियंत्रण में नहीं रही तो लॉकडाउन बढ़ाएंगे।" मध्य प्रदेश में अब तक 285 कोरोना संक्रमित हो गए हैं।





मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त करने का अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन इस संबंध में रायशुमारी की जा रही है। आगे आने वाले कुछ दिनों में जैसी स्थिति होगी, उसके अनुसार फैसला लेंगे। शिवराज ने कहा कि इंदौर और भोपाल जो हालात हैं, उसे देखते हुए लॉकडाउन अचानक हटाना मुश्किल है। हमारे लिए सबसे जरूरी लोगों की जान बचाना है। कोरोनावायरस को अमेरिका की तरह हंसी-खेल में नहीं ले सकते। अमेरिका ने शुरू में इसकी गम्भीरता नहीं समझी, इसलिए आज वह ज्यादा परेशानी में है।


14 अप्रैल को खत्म हो रही है 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है। हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि लॉकडाउन पर आगे क्या फैसला होगा। 14 अप्रैल के बाद ट्रेनों और बसों में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। इसलिए अगर लॉकडाउन समाप्त हुआ तो एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने की चुनौती बनी रहेगी। मध्‍य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी फंसे लोग लॉकडाउन समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं। 



वाॅट्सएप पर मिलेगा मध्य प्रदेश का कोरोना अपडेट
मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस को लेकर अब आप महामारी से संबंधित अपने सभी सवालों के जवाब और आधिकारिक जानकारी प्रदेश सरकार के आधिकारिक वॉट्सएप चैनल से पा सकते हैं, इसके लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। इस लिंक https://wa.me/+917834980000?text=Hi पर "HI" भेजें और कोरोनावायरस को लेकर मध्य प्रदेश की अपडेट जानकारी मिल जाएगी।



Popular posts
8.23 करोड़ रुपए में संवरेगा 11 एकड़ में फैला इंदौर का नेहरू पार्क, फिर दाैड़ेगी टाॅय ट्रेन
भास्कर खास / आम में देर से आई बौर की बहार, टेसू में भी अब जाकर खिलना शुरू हुए फूल
मध्य प्रदेश / श्योपुर के किसान ने बच्चे का नाम लॉकडाउन रखा; छत्तीसगढ़ में दो नवजातों को दिए जा चुके हैं कोविड और कोरोना नाम
मध्यप्रदेश में कोरोना / भोपाल में 21 इंदौर में 22 नए मरीज, 2 मौत; सीएसपी समेत 5 पुलिसकर्मी, 14 स्वास्थ्य कर्मचारी और संक्रमित
मध्य प्रदेश के दो अफसरों ने कोरोना ड्यूटी को प्राथमिकता दी / नरसिंहपुर की एसडीएम और राजगढ़ के एसआई ने स्थगित की अपनी शादी, कहा- ड्यूटी पहले, बाकी सब बाद में